मन सबका आधार ...!!
हमारी फिल्मों का विशाल संसार, सागर के किनारे बसा है ... और फिल्म संसार में संगीत का विशाल भंडार है ... अनेकों अनमोल कृतियाँ हैं ... कई अनमोल रचनाएँ तो अप्रतिम हैं ... ऐसे ही एक फिल्म " काजल " का यह भजन ... " तोरा मन दर्पण कहलायें ..." एक बार सुनो तो मन सारी थकान भूल तरोताजा हो उठता हैं / मीना कुमारी जी का सदाबहार और सहज अभिनय, आशा जी की झरने- सी कलकल आवाज इस गीत को चार चाँद लगाती है /
हम सबको एक मसीहा की तलाश रहती है ... इधर-उधर कोई मिला नहीं कि बस उसके भरोसे सारे झगड़े छोड़ संसार की उहापोह से दूर चैन की नींद निकालने में देरी नहीं करते हैं ... मन से कोई बात छुप नहीं सकती ... यह हम सब समझते हुए भी खुद को ठगने के उपक्रम में ताउम्र लगे रहते हैं ... कब हम मनरूपी अनमोल धन की रक्षा के उपायों में अपने आप को झोकेंगे ... संसारी क्षेत्र में उन्नति के लिए ईमानदारी, सदाचार , शिष्टाचार , मानवता , करुणा , दान , मन पर नियंत्रण का अभ्यास और मन की सफाई कितनी जरूरी हैं सब जानते हैं ... पर इन पर कितना अविश्वास हैं ... बेईमानी , अनाचार, भ्रष्टाचार , पशुता , घृणा , लुट , नशे-पते , और मन पर कालिख पोतने के उपायों की मार्केटिंग जोरों पर हैं /

सच ही तो हैं ... मन से बड़ा न कोय ... एक उजला मन किस कदर संसार के जन-मानस पर छा सकता हैं ... इस बात के हमारे सामने अनेकों उदाहरण हैं ... और हम हैं कि इस दर्पण पर जमी धुल को साफ करने का कोई प्रयत्न ही नहीं करते और न ही कोई उपाय होगा ... इस बात पर विचार करते हैं !!! ... बस अनवरत खुद को खरा साबित करने के ओछे प्रयास में दूसरों पर कीचड़ उछाल कर यह प्रार्थना करते हैं कि .. हे भगवान हमें उजला कर ... ज्ञान दे ... शरण दे ... और जैसी करनी वैसी भरनी के अटल नियम का गाहे- ब -गाहे बस मखौल उड़ाते हैं /

भगवान बुद्ध की वाणी यहाँ हमारा मार्ग बड़ी खूबसूरती से प्रशस्त करती है ....उनके उदगार हैं .... " शत्रु शत्रु की अथवा बैरी बैरी की जितनी हानि करता है, कुमार्ग पर लगा हुआ मन उससे ( कहीं ) अधिक हानि करता है " ....... " जितनी ( भलाई ) न माता पिता कर सकते हैं , न दुसरे भाई -बंधु , उससे ( कहीं ) अधिक भलाई सन्मार्ग पर लगा हुआ मन करता है "
अब इस गीत को प्ले किया हैं तो भाई ६ मिनिट ही तो लगेंगे ... इसे पूरा होने दे ... और थोडा सोंचे तो सही ...शायद बात बन जाये ... भलाई का राजमार्ग हाथ लग जाये /
******
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें