सदाचार बड़े तो दुराचार घटे ...
आज भारत के पास दुनिया का सारा उच्च कोटि का अध्यात्म होते हुए भी वो इतना बेअसर क्यों है कि मानव मन अपने अन्दर की बुराईयों से छुटकारा नहीं पा रहा है ? हमारे कर्म जैसे होंगे देर सबेर वैसे ही फल आना है ... कोई देवी, कोई देवता , कोई पीर, कोई फ़रिश्ता अच्छे बुरे फलों से हमें नहीं बचा सकते ... अगर हमारे कर्म बुरे होंगे तो नतीजे कोई नहीं बदल सकता ... पर हमने अपने आप को भुलावों में रखकर किसी की कृपा के इंतजार में, हाथ पर हाथ रखकर एक ओर बैठे रहने को अपनी आदत बना लिया है / धार्मिक ग्रंथों का पठन पाठन करके देख लिया, व्रत - उपवास करके भी देख लिया , तीज - त्यौहार भी मनाते ही जा रहे है... पर क्यूँ हाथों से मन की शांति फिसलती ही जा रही है ...इसलिए क्यों ना हम इस समस्या के दुसरे पहलु पर भी गौर फरमाएं ...राष्ट्र रूपी पेड़ को सुधारना हो तो उसकी जड़े जो एक-एक भारतीय के मन से सम्बन्ध रखती है क्या उस जड़ों का सुधार नहीं होना चाहिए ...आखिर कब तक हम पेड़ पर ऊपर-ऊपर से विषैले रसायनों का छिडकाव करते रहेंगे ? कब उसकी जड़ों की ओर ध्यान देंगे ?
आज हम भ्रष्टाचार को कोसने में कोई कोताही बरतना नहीं चाहते ... कोई बरते तो वह हमें पसंद नहीं ... पर यहाँ थोडा सा रूककर सोंचे की सदाचार जो की भ्रष्टाचार की रामबाण दवा है ...का हम कब सेवन करेंगे .... हम इस बात को आज टाल सकते है ... पर सदाचार हमारे जीवन का हिस्सा बने इस बात को जितनी जल्दी हो सके हमें लागु करना चाहिए ... देखिये न एक भ्रष्टाचारी को भी हमेशा एक ईमानदार की ही तलाश क्योकर रहती है ... अतः स्वभावतः ईमानदार बने .. बनने का प्रयत्न करते जाय ... मन में विश्वास जगाये ... और इस बेवजह महत्व पा गयी बात की " ईमानदारी से पेट नहीं भरता .." को अलग रख सदाचार के पौधे को मन में विकसित होने के अवसर दीजिये तथा भरोसा रखे बेईमानी से ईमानदारी के फल कहीं अधिक मीठे होंगे /
आज हम भ्रष्टाचार को कोसने में कोई कोताही बरतना नहीं चाहते ... कोई बरते तो वह हमें पसंद नहीं ... पर यहाँ थोडा सा रूककर सोंचे की सदाचार जो की भ्रष्टाचार की रामबाण दवा है ...का हम कब सेवन करेंगे .... हम इस बात को आज टाल सकते है ... पर सदाचार हमारे जीवन का हिस्सा बने इस बात को जितनी जल्दी हो सके हमें लागु करना चाहिए ... देखिये न एक भ्रष्टाचारी को भी हमेशा एक ईमानदार की ही तलाश क्योकर रहती है ... अतः स्वभावतः ईमानदार बने .. बनने का प्रयत्न करते जाय ... मन में विश्वास जगाये ... और इस बेवजह महत्व पा गयी बात की " ईमानदारी से पेट नहीं भरता .." को अलग रख सदाचार के पौधे को मन में विकसित होने के अवसर दीजिये तथा भरोसा रखे बेईमानी से ईमानदारी के फल कहीं अधिक मीठे होंगे /
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें